Breaking News

गरसुल्ला पैक्स चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में मारपीट

  • घायल कमलेश कुमार रिम्स रेफर
  • पैक्स अध्यक्ष ने उरीमारी ओपी में दिया आवेदन

उरीमारी (हजारीबाग।  उरीमारी ओपी क्षेत्र के गरसुल्ला पैक्स अध्यक्ष जितनी देवी पति रामधुन गोप ने उरीमारी ओपी में आवेदन दिया है। जिससे पैक्स चुनाव के नामांकन पत्रों की जांच के क्रम में स्थानीय जगेश्वर गोप, ओमप्रकाश मुंडा, राहुल कुमार, पवन कुमार, रविंद्र कुमार यादव, जुगेश बेदिया और नंद किशोर मुंडा पर सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, निर्वाची पदाधिकारी मुरलीधर बिरूवा से छीना छपटी करने और छूराबाजी कर स्थानीय कमलेश कुमार को गंभीर रूप से घायल करने का आरोप लगाया है।साथ ही आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग ही। घटना के संबंध में अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि पैक्स चुनाव के लिए नामांकन पत्रों का सत्यापन किया जा रहा था। इस दौरान उपरोक्त लोगों ने हंगामा मचाते हुए प्रपत्रों की छीना छपटी शुरू दी। बीच बचाव के क्रम में राहुल कुमार ने कमलेश कुमार पर छुरे से हमला कर दिया। इधर भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में घायल कमलेश कुमार का प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।