- चोरी के सामान बरामद
मेदिनीनगर: अंतरराज्यीय चोर गिरोह पलामू जिले के हरिहरगंज एवं नावा बाजार थाना क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए चार चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पलामू पुलिस नींद हराम कर रखा था! इस मामले में पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए विश्रामपुर एसडीपीओ सुजीत कुमार एवं छतरपुर एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस की छापेमारी टीम का गठन कर मामले का उद्भेदन करने का निर्देश दिया !इस निर्देश के आलोक में दोनों एसडीपीओ ने गुप्त सूचना व तकनीकी अनुसंधान के आधार पर बिहार राज्य के आमस थाना क्षेत्र के ग्राम लेमबुआ निवासी दूधेश्वर चौधरी के घर छापेमारी कर इसके पुत्र धर्मेंद्र चौधरी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई! तो धर्मेंद्र चौधरी ने चोरी की घटनाओं पर से परत दर परत पर्दा को उठाते गया! और सभी चोरी की घटनाओं का उद्भेदन पुलिस ने कर दिया! इस संबंध में प्रशिक्षु आईपीएस सह सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अंतरराज्यीय चोर गिरोह में 8 से 10की संख्या में शामिल लोग हथियार के बल पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहे! उन्होंने बताया कि 1 सितंबर की रात्रि में चोरों ने नावा बाजार थाना क्षेत्र के पतरिया गांव निवासी राजकुमार भुइँया के घर एवं उसी रात्रि को ग्राम कंडा में स्थित लाडो लाइन होटल में चोरी कर नगद रुपए,मोटरसाइकिल, जेवरात, बर्तन समेत कई सामानों की चोरी कर भागने में सफल रहे! वही इसी चोर गिरोह के द्वारा 3 अक्टूबर को नावा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम तूकबेरा निवासी आशीष विश्वकर्मा के घर हथियार के बल पर डकैती की घटना को अंजाम देते हुए नगद 70 हजार रुपए एवं जेवरात के अलावा खाने पीने का सामान जबकि 4 अक्टूबर की रात्रि में हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भंडार निवासी सच्चिदानंद प्रसाद के घर में अपराधियों ने 25 हजार नगद एवं जेवरात को चुरा ले गए !उन्होंने बताया कि यह सभी चोर गिरोह बिहार राज्य के रोहतास ,गया, औरंगाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग हैं !गिरफ्तार चोर धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि ए सभी लोग चोरी की घटना को टेंपू से दिया करते थे! और चोरी का सामान टैंपू में लोड कर ले जाते थे! इसके निशानदेही पर पुलिस ने एक मोबाइल, पीतल का थाली, आधार कार्ड ,बैग व अन्य सामान बरामद की है! उन्होंने कहा कि इस ग्रुप के सभी चोरों का शिनाख्त कर लिया गया है !जिसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा !प्रेस वार्ता में हरिहरगंज थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, नावा बाजार थाना प्रभारी लालजी यादव, पुलिस अवर निरीक्षक कुणाल राजा, वरुण कुमार हजाम, प्रदुमन पासवान ,भूपेंद्र कुमार सिंह ,उमर खान एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे!