Breaking News

डिवाइन ओंकार मिशन ने मृतक के परिजनों को किया सहयोग

रामगढ़डिवाइन ओंकार मिशन के सौजन्य से बरलांगा थाना अंतर्गत सोनडिमरा निवासी स्वर्गीय संतोष कुमार महतो के परिजनों को रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध समाजसेवी अमित साहू के हाथों खाद सामग्री दी गई। जिसमें 25 केजी चावल 25 केजी आटा तेल पापड़ चूड़ा गुड़ गिलास प्लेट दी गई। जिसकी अध्यक्षता पवन कुमार महतो ने किया।

ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बताया कि स्वर्गीय संतोष कुमार महतो काफी दिनों से बीमार थे गरीबी के कारण इलाज कराने से असमर्थ है।कुछ दिन पूर्व स्वर्गीय संतोष कुमार महतो का देहांत हो गया उसी को लेकर परिजनों के द्वारा मदद का गुहार लगाया गया था। ज्ञान महिला समिति के अथक प्रयास से डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी के सौजन्य से खाद सामग्री दी गई।जिसे परिजनों को अमित साहू के हाथों सौंपा गया। समाजसेवी अमित साहू ने कहा कि जरूरतमंदों को हर संभव मदद दी जाएगी साथ ही कहा कि 10 कर्म जैसे प्रथा को समाज से जल्द से जल्द खत्म करें हिंदू धर्म होने के नाते गाय ब्राह्मण को खाना खिलाकर समापन करें। परिजनों ने भी वादा किया कि 10 कर्म जैसे प्रथा को समाज से खत्म करेंगे जो सामग्री मिला है।गाय ब्राह्मण को खाना खिलाकर समापन करेंगे। परिजनों ने डिवाइन ओंकार मिशन के सचिव राजेश नागी समाजसेवी अमित साहू पवन कुमार महतो का आभार प्रकट किया।