- बैठक में 3 मुद्दों पर लिया गया निर्णय
- 29 अक्टूबर को जनी शिकार आंदोलन पीवीयूएनएल में किया जाएगा
पतरातु (रामगढ़)।पीटीपीएस स्थित किशोर कुमार महतो के आवासीय कार्यालय परिसर में आज विस्थापित- प्रभावित संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर पीवीयूएनएल के विस्थापित प्रभावितों की बैठक बुलाई गई। जनी शिकार आंदोलन को लेकर बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद व संचालन किशोर कुमार महतो तथा प्रदीप महतो ने संयुक्त रूप से किया। बैठक के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई ।
बताया गया कि विस्थापित- प्रभावित संघर्ष मोर्चा द्वारा आगामी 29 अक्टूबर 2021 को जनी- शिकार आंदोलन पीवीयूएनएल में अपनी मांगों को लेकर किया जाएगा जिसके तहत सभी विस्थापित प्रभावित महिला भारी संख्या में पुरुष वेश-भूषा में कटिया सरना( काली मंदिर) में जुटेंगे साथ में सभी विस्थापित प्रभावित नौजवान बुजुर्ग व बच्चे भी सारिक करेंगे सारे लोग पारंपरिक हथियार के साथ आएंगे कटिया सरना से जुलूस के शक्ल में पीवीयूएनएल मुख्य गेट पहुंचेंगे और वहां सभा करने के पश्चात पीवीयूएनएल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा जाएगा।यह आंदोलन पीवीयूएनएल भेल व यूपीएल प्रबंधन के लिए चेतावनी होगा कि अब विस्थापित प्रभावितों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लगातार बाहर से लाकर लोगों को काम पर लगाना तुरंत बंद किया जाए। लाए गए लोगों को शीघ्र वापस भेजा जाए। विस्थापित प्रभावितों को योग्यता अनुसार काम पर रखा जाए। स्थाई नियोजन का नीति निर्धारण किया जाए आदि लंबित मांगों पर शीघ्र को सकारात्मक पहल किया जाए। यदि प्रबंधन सकारात्मक पहल नहीं किया तो विवश होकर बाहर से लाए गए लोगों को वापस भेजने का पहल स्वय विस्थापित प्रभावित करेंगे।
जनी शिकार आंदोलन को लेकर प्रत्येक गांव में बैठक कर तैयारी युद्ध स्तर पर करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत दिनांक 23/10/ 2021 को सियारी लबगा पतरातु जयनगर 24 /10 /2021 को कटिया रसदा तिलैयाटाड बलकुदरा 25/10 /2021 को बारतुआ बरघुटवा मैलानी कोतो किरीगड़ा करेगा तथा दिनांक 26/ 10/ 2021 को गेगदा हेसला सोलीया चेतमा में बैठक किया जाएगा। पूरे क्षेत्र में जनी शिकार आंदोलन की सफलता के लिए दीवार लेखन और लाउड स्पीकर से प्रचार प्रसार किया जाएगा तथा बैनर लगाया जाएगा आज प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्य रूप से आदित्य नारायण प्रसाद दुर्गा चरण प्रसाद राजाराम प्रसाद किशोर कुमार प्रदीप महतो कालेश्वर महतो विजय मुंडा लालू महतो मनु मुंडा भगवान सिंह अनीता देवी खुशबू देवी संगीता देवी रीता देवी अनीता देवी लालू महतो शंकर कुमार दीपक यादव कुलदीप महतो सुरेश साहू आसिफ रजा जय किशोर पहन अनिल प्रसाद रमिज इकबाल रमेश कुमार फिरोज अंसारी नरेश प्रेम मुंडा सुबोध कुमार सुनील करमाली राकेश मुंडा मुंडा भगवान सिंह विष्णु सोनी संतोष कुमार राजेंद्र मुंडा राकेश अशोक सोनी आदि कई लोग उपस्थित थे।