Breaking News

युवा नेता राजीव जायसवाल ने गोला के नवाडीह में किया सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन

रामगढ़। विधानसभा के विभिन्न जगहों पर धन की देवी मां लक्खी की पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। वहीं पूजा के अवसर पर कई जगहों पे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई। वहीं गोला प्रखंड के नावाडीह गांव में लखी पुजा के शुभ अवसर पर श्री श्री लखी पुजा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें बतौर अतिथि भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल शामिल हुए । भाजपा नेता राजीव के पहुंचने पर कमेटी के अध्यक्ष सुभाष रजवार के नेतृत्व में फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया । वहीं कार्यक्रम से पूर्व कमेटी के सदस्यों ने मुख्य अतिथि राजीव का स्वागत किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि राजीव के द्वारा फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया । वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से बहुत अच्छा लगता है यह एक दुसरे लोगो के बीच प्रेम का परिचय है । भक्ती जागरण ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम भारतीय संस्कृति के संस्कार में रचा बसा है । पहले कीर्तन हुआ करते थे , बस तरीका बदला है लेकिन भाव वहीं है । ऐसे आयोजनों से आपसी सौहार्द के साथ साथ लोगो का मनोरंजन होता है ओर आपसी मिलना जुलना भी होता हैं ।

 

कार्यक्रम में कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी गई। जिसे देख सभी ग्रामीण खूब झूमे । इस मौके पर गोला भाजपा के वरिष्ठ नेता संतोष तिवारी, प्रीतम झा, महेश महतो, सूरज वर्मा , भाजयुमो के जिला महामंत्री मंसु बेदिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।