Breaking News

पीवीटीजी डाकिया योजना के सामाजिक अंकेशन के तहत हुआ कार्यशाला का आयोजन 

रामगढ़: खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा संचालित पीवीटीजी डाकिया योजना के सामाजिक अंकेक्षण हेतु जिला समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री सुदर्शन मुर्मू की अध्यक्षता में शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

पीवीटीजी डाकिया योजना के माध्यम से आदिम जनजाति के लोगों को उनके घर पर ही 35 किलो अनाज उपलब्ध कराया जाता है। रामगढ़ जिला अंतर्गत आदिम जनजाति के सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने के लिए सामाजिक अंकेक्षण इकाई द्वारा नियमित रूप से राज्य के अलग-अलग जिलों में अभियान चलाकर इसका अंकेक्षण किया जाता है।

इसी क्रम में रामगढ़ जिले में पीवीटीजी डाकिया योजना के अंकेक्षण हेतु कार्यशाला के दौरान सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों, गोधाम प्रबंधकों आदि को अंकेक्षण प्रक्रिया में सहयोग करने से संबंधित महत्वपूर्ण बातों की विस्तार से जानकारी दी गयी।

बैठक के दौरान सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह पणन पदाधिकारी रामगढ़, प्रखंड विकास पदाधिकारियों, पणन पदाधिकारियों, गोधाम प्रबंधकों, जिला स्रोत व्यक्ति तथा प्रखंड स्रोत व्यक्ति सामाजिक अंकेक्षण इकाई सहित अन्य उपस्थित थे।