परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
हज़ारीबाग। जिला के दारू थाना अंतर्गत दिग्वार पंचायत में एक पेड़ से युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार दारू थानांतर्गत दिगवार पंचायत आकाकुम्बा चिरकुटवा जंगल मे पेड़ से लटकी एक युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका युवती का नाम रूमा टुड्डू उम्र 19 वर्ष पिता सोनाराम टुड्डू ग्राम बुजुर्ग नानो थाना आंगो की निवासी थी। गुरुवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव पेड़ से लटकते हुए देखकर मृत युवती के परिजनों को इसकी जानकारी दी गई। जिसने भी शव को देखा आश्चर्यचकित रह गया। घटनाक्रम की सूचना पाकर पर पहुंचे युवती के परिजनों ने उसका शव को देखकर हत्या की आशंका जताई। वहीं परिजनों का कहना था कि उसकी लड़की का प्रेम प्रसंग आकाकुम्बा निवासी बाबूराम सोरेन के साथ चल रहा था। एक सप्ताह पूर्व पिछले गुरुवार को वे दोनों घर से फरार हो गए थे। जिसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई। लड़का लड़की दोनो अपने घर वापस आ गए। फिर लड़कीं की शव को लटके होने की सूचना प्राप्त हुई।घटनास्थल पर दारु थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया दलबल के साथ पहुंचे। शव को पेड़ से नीचे उतारकर आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमोर्टेम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया। मृतक के भाई प्रदीप टुड्डू के आवेदन पर आकाकुम्बा निवासी बाबूराम सोरेन, राजू सोरेन दोनो पिता बासुदेव सोरेन और बासुदेव सोरेन के खिलाफ हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया। उक मामले में दारु थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजन के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर थाना में कांड संख्या 103/21 में मामला दर्ज कर लिया गया। इसके साथ जांच ही औंर पोस्ट मोर्टेम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या का हैं या कुछ ओर? । उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाएगा।