Breaking News

विद्यार्थी परिषद ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा

मेदिनीनगर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मेदिनीनगर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल नगर मंत्री रोहित देव के अध्यक्षता में नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। मांग की गई कि इस बार 12वीं में पास होने वाले छात्रों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए एक सीमित समय के लिए एडमिशन ओपन कर दिया जाए ।ताकि सभी छात्र नामांकन करा सकें ।विश्वविद्यालय के कुलपति ने परिषद कि सभी छात्रों का नामांकन अवश्य होगा।साथ ही मास कम्युनिकेशन तथा एमबीए का सत्र को भी समय पर लाया जाए।इसके अतिरिक्त महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय के निर्माणाधीन भवन के गुणवत्ता की जांच कराने की भी मांग की गई।साथ ही गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अराजकता एवं पैसे उगाही का काम धड़ल्ले से चल रहा है, इस विषय को लेकर कुलपति संज्ञान ले कर अभिलंब कार्रवाई की बात कही।कुलपति ने विश्वास दिलाया कि वे इन सभी विषयों पर अभिलंब कार्रवाई करेंगे।
मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विनीत पांडे ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इन मांगों पर त्वरित कार्रवाई नहीं करती है तो विश्वविधालय प्रशासन उग्र आंदोलन हेतु तैयार रहें।
मौके पर जिला संयोजक अभय वर्मा, जीएलए कॉलेज इकाई के अध्यक्ष अभिषेक रवि,नगर सह मंत्री राम शंकर पासवान, चैनपुर नगर मंत्री राजन कश्यप, विपिन यादव, सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।