शहीद के परिजन हमारे पुलिस परिवार के ही सदस्य वे कभी खुद को अकेला न समझें: डीआइजी
मेदिनीनगर: शहीद संस्मरण दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन स्टेडियम में कार्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी।कार्यक्रम में मुख्य डीआईजी राजकुमार लकड़ा व पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने भाग लिया।मौके पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों के परिजनों की समस्याएं भी सुनी गयी।एवं उनके समाधान हेतु उन्हें आश्वस्त किया गया।कार्यक्रम में अब तक के कुल 23 शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को डीआईजी एवं एसपी ने शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया।साथ ही दिनांक 1 सितंबर 2020 से 31 अगस्त 2021 तक पूरे देश में शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी। एवं झारखंड में शाहिद हुए कुल चार पुलिसकर्मियों की आत्मा शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।इस अवसर पर डीआईजी श्री लकड़ा ने कहा कि जवानों की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता।उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी देश,राज्य व लोगों के लिए अपनी प्राण की आहुति हंसते-हंसते दे देते हैं। जो सबके बस की बात नहीं है।वहीं एसपी श्री सिन्हा ने कहा कि कोई भी पुलिस का जवान अपने देश व अपने लोगों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे तत्पर रहता है। जो अपने आप मे गर्व करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार के प्रति हमारी जो जिम्मेवारी है। हम उसे जरूर पूरा करेंगे।वे हमारे पुलिस परिवार के ही सदस्य हैं। इसलिए वे खुद को कभी भी अकेला न समझें।इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने शहीद के सभी परिजनों को अपना व्यक्तिगत मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप सीधे मुझे इस नंबर पर फोन कर बता सकते हैं।आपकी समस्या के समाधान हेतु हरसंभव प्रयास किया जायेगा।इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे काफी संख्या में जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी शामिल हुए।