मेदिनीनगर: कोरोना संक्रमण से भारत दो वर्षों से जूझ रहा है। जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहा है। प्रधान मंत्री द्वारा कोरोना वैक्सिन की शुरुआत जब से की गई है। तब से लेकर आज तक पूरे देश में सौ करोड़ से अधिक लोगों को टीकाकरण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि 73% लोग कोरोना के पहला डोज ले चुके हैं।देश के 130 करोड़ लोगों को टीका देना है। इस अभियान में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही साथ सामाजिक, राजनीतिक एवं अन्य संस्था के लोगों द्वारा सामूहिक प्रयास के कारण ही यह सफलता देश को हाथ लगी है। सांसद श्री राम ने छुटे हुए लोगों से आग्रह करते हुए कहा है। कि देश को आगे बढ़ाने में आप सभी टीका लेकर सहयोग करें। साथ ही साथ दूसरे डोज का टीका जो लोग नहीं लिए हैं। वे सभी ले लें। उन्होंने कहा कि शुरुआती दौर में 10 करोड़ लोगों को सुई देने में 50 दिन का समय लगा। जबकि दूसरे बार में दस करोड़ लोगों को टीका देने में 45 दिन लगा ।एवं 50 करोड़ लोगों को टीका देने में 76 दिन लगा है। यह सभी एकजुटता के कारण ही संभव हो पाया है। प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष विजय आनंद पाठक, प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख मनोज सिंह, विनोद सिंह, अविनाश वर्मा, श्याम बाबू, अरविंद गुप्ता, उपमहापौर मंगल सिंह ,सुरेंद्र विश्वकर्मा, जिला प्रभारी विनय जयसवाल समेत अन्य मौजूद थे।