आगामी 2 नवंबर को विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में आरक्षण और जातीय गणना को लेकर जिला स्कूल मैदान में आहूत महासम्मेलन
हजारीबाग: आगामी दो नवंबर को हजारीबाग जिला स्कूल मैदान में बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में ओबीसी को जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण तथा जातीय जनगणना की मांग को लेकर महासम्मेलन आयोजित की जा रही है| जिला स्कूल मैदान में होने वाले महासम्मेलन में राज्य के कई बड़े मंत्री विधायक एवं नेता पहुंचने वाले हैं| इसी कड़ी में हजारीबाग जवाहर कंपलेक्स सिटी लाइफ में दिन बुधवार को जिला तैलिक समाज की बैठक संपन्न हुई| बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद तथा संचालन जिला सचिव नारायण साव ने किया|
बैठक में ओबीसी समुदाय को मिल रहे 14% आरक्षण पर विचार विमर्श हुआ तथा विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण प्रदान करने की मांग का समर्थन किया गया| जिला अध्यक्ष राजेंद्र साव ने कहा कि आगामी 2 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पहुंचे तथा कार्यक्रम को सफल बनाएं, यह लड़ाई हमारे हक एवं अधिकारों की है जिसमें हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है| बैठक में उपस्थित बड़े अनुमंडलीय उपाध्यक्ष बीरबल साहू ने कहा कि ओबीसी को जनसंख्या के अनुरूप आरक्षण के लिए विधायक अंबा प्रसाद द्वारा उठाए गए कदम पर हम सभी को कदम से कदम मिलाकर चलना है।
बैठक में मुख्य रूप से मौजूद बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि राज्य में ओबीसी की जनसंख्या 50% से भी अधिक है परंतु ओबीसी समुदाय को मात्र 14% आरक्षण दिया जा रहा है जो कि अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है| ओबीसी समुदाय में 152 से भी अधिक जाति शामिल है इसलिए ओबीसी समुदाय को हक एवं अधिकार प्राप्त हो इसीलिए जागरूक होने की जरूरत है| उन्होंने आगे कहा कि राज्य में मात्र 14% आरक्षण के कारण ओबीसी समुदाय के कई लोग सरकारी नौकरी एवं अन्य सुविधाओं से वंचित हो जा रहे हैं| विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी सहित सभी समुदाय के लोगों को एकजुट होकर इस मुहिम का समर्थन करने की अपील की है |
बैठक में मुख्य रूप से राजेंद्र प्रसाद, नारायण साव, अजय साव, रेणुका देवी, शीला साहू, रेखा देवी, महेश प्रसाद साव, दिलीप प्रसाद, उदय साव,राजकुमार नायक,महेश साव,महेन्दर साव,राजेश गुप्ता,विकाश गुप्ता,लालेश साव,दीपक साव,महेश साव,हेमराज साव,केदार साव,सीताराम साव,अशोक गुप्ता, चंदन गुप्ता एवं भारी संख्या में लोग मौजूद थे|