Breaking News

राज्य की आधी आबादी असुरक्षित: संजय पोद्दार

बलात्कार चोरी रंगदारी हत्या छिनतई की घटना चरम पर

अपराधियोंं का मनोबल बढा

रांची।अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश सचिव संजय पोद्दार ने राज्य में लगातार हो रही बलात्कार, चोरी, रंगदारी, हत्या, की घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की आधी आबादी असुरक्षित है । राज्य में लगातार प्रतेक दिन बहू बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं हो रही है। राज्य की बेटियां असुरक्षित है । आए दिन चोरी की घटनाएं हो रही है राज्य का कोई भी घर सुरक्षित नहीं है चैन छिनतई की घटनाएं लगातार हो रही है। महिलाएं अब मॉर्निंग वॉक पर निकलने से डर रही है। रगदारी की घटना भी चरम पर है, राज्य के वेव्सायी सहित सभी कारोबारी असुरक्षा के माहौल में जी रहे हैं ।आए दिन कारोवारीयो से सरदारी मांगी जा रही है।


लगातार हत्यायेंं हो रही है कुल मिलाकर आज की आधी आबादी असुरक्षित है । राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार करें ताकि राज्य की जनता में असुरक्षा की भावना समाप्त हो । प्रशासन अपराधियों पर लगाम लगाए ताकि आए दिन जो घटनाएं हो रही है लोगों में जो भय का माहौल है वह समाप्त हो सके।