रामगढ़। पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर रामगढ़ पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों के दायित्वों का निर्वहन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देकर याद किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबंध और राष्ट्र सेवा के प्रति अटूट निष्ठा के साथ कर्तव्य पर अपने जीवन को बलिदान कर देने वाले पुलिसकर्मियों को सादर नमन है। इस मौके पर पुलिस लाइन में पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मियों ने शहीद जवानों को उल्टा राइफल कर सलामी दी।