Breaking News

दुर्गा सोरेन सेना की बैठक जिला कार्यालय में हुई संपन्न

रामगढ़। दुर्गा सोरेन सेना की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को  जिला कार्यालय रामगढ़ में हुई। जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा और संचालन सह पर्यवेक्षक लाल बिहारी महतो ने किया। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि दुर्गा सोरेन सेना (DSS) का दिनाँक 24 .10.2021 दिन रविवार को 2 बजे रामगढ़ डीएसएस जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई हैं ।

दुर्गा सोरेन के केंद्रीय पर्यवेक्षक बिरसा हंसदा ने कहा कि रामगढ़ जिला में दुर्गा सोरेन सेना की जिम्मेवारी दी जाएगी।डीएसएस एक गैर राजनीतिक संगठन है। इस संगठन में गरीब , दलित, शोषित, पीड़ित, दबे -कुचले लोग , आदिवासी, मूलवासी के सामाजिक सेवा के कृत संकल्पित है। स्व.दुर्गा सोरेन के सपनों तथा उनके विचारधारा को दुर्गा सोरेन सेना के माध्यम से पूरा करना है । इस बैठक में मुख्य रूप से बिरसा हंसदा , लालबिहारी महतो, रमेश कुमार महतो ,सेवपद्दो महतो, कमलेश बेदिया, राजू तुरी , राजू बेदिया, महेंद्र महतो, पवन कुमार तथा इत्यादि व्यक्ति उपस्थित थे ।