Breaking News

भुरकुंडा : सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

भुरकुंडा ( रामगढ़) ओपी क्षेत्र के भुरकुंडा मेन रोड पर मिलन स्टोर के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गये। जिसमें एक को गंभीर चोटें आई है। स्थानीय लोगों ने घायलों को सीसीएल भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया।

मिली जानकारी के अनुसार टालीमान धौड़ा खटाल निवासी पंकज यादव पिता प्रभु यादव और दिलीप यादव पिता स्व.धनेश यादव और पंकज की माता सोना देवी भुरकुंडा बाजार की ओर से टालीमान धौड़ा की ओर आ रहे थे। इस दौरान मिलन स्टोर के समीप बाईक एक मवेशी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों युवकों को काफी चोट लगी है। जबकि सोना देवी बाल बाल बच गयी। स्थानीय लोगों घायलों को भुरकुंडा अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका प्रारंभिक उपचार कर रिम्स रेफर कर दिया गया।  घटना की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। सोना देवी ने बताया कि बेटी की विदाई कर ग्लास फैक्ट्री से तीनों बाईक पर लौट रहे थे।