Breaking News

पतरातू : रेल लाईन पर युवक का शव बरामद

  • मृतक का सिर है धड़ से अलग

पतरातू (रामगढ़)। पतरातू रेलवे फाटक के समीप रेल लाईन पर बुधवार की शाम अज्ञात युवक का शव मिला है। मृतक की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। पोल संख्या 120/20 के समीप रेल लाईन पर युवक का सिर धड़ से अलग पाया गया है। शव की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। आरपीएफ और पतरातू थाना के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गये है। शव की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो सकी है। घटना को लेकर आत्महत्या के कयास लगाये जा रहे हैं। लेकिन जांच पड़ताल के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी। मामले में जीआरपी बरकाकाना प्रभारी मंगलदेव उरांव ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। जीआरपी टीम 8:30 बजे के लगभग बरकाकाना से पतरातू के लिए निकल गई है।