सौ करोड़ की योजना एवं परिसम्पत्तियों का वितरण किया
कार्यक्रम में 79 लोगों को दिये नौकरी का नियुक्ति पत्र
सिमडेगा में आने वाला समय हॉकी के लिए स्वर्णमय रहेगा: हेमंत सोरेन
रांची/सिमडेगा। राज्य में विकास के साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रयास आरंभ कर दिया है। सिमडेगा जिला में आयोजित 11 वीं नेशनल जूनियर महिला हाॅकी चैंपियनशिप का उद्घाटन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 20 अक्टूबर को सिमडेगा में किया। उन्होंने चैंपियनशिप के उद्घाटन के साथ सिमडेगा को कई सौगात दिए ।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को दोपहर बाद 1:20 बजे हेलीकाप्टर से सिमडेगा के अलबर्ट एक्का स्टेडियम पंहुचे। उसके बाद वहां से मुख्यमंत्री का काफिला अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम निर्माण स्थल पंहुचा। अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम की नींव विधिवत पूजन कर किया।मुख्यमंत्री ने इसके बाद पार्वती शर्मा महिला महाविद्यालय मैदान पर पंहुचे। वहां पर सीएम दो एंबुलेंस और तीन कोविड टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इसके बाद सीएम वहां से तीन पावर टीलर और दो मिनी ट्रैक्टर का वितरण किए। यहां से सीएम एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम पंहुचे वहां से सीएम 101.590 करोड़ के विभिन्न योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किए। सीएम यहां से महिला समूहों को परिसंपत्ति वितरण किए और 79 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र बितरण किये।इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला एस्ट्रोटर्फ मैदान पहुंचा। वहां सभी हाॅकी टीम से मुलाकात किए और चैंपियनशिप की घोषणा किए। वहां से सीएम मुख्य समारोह के मंच पर पंहुचे। जहां बोलबा बीडीओ द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सीएम सहित सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्घोषण में उपायुक्त सुशांत गौरव ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज सिमडेगा के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। आज सिमडेगा में नेशनल जूनियर हाॅकी चैंपियनशिप के उद्घाटन के साथ सीएम के द्वारा अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का तोहफा जिले को मिला। मंच से बोलते हुए सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का नाम माइकल किंडों के नाम पर हो।
इसके बाद खेलकुद और पर्यटन विभाग के सचिव अमिताभ कौशल, कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी और हाॅकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने भी मंच से संबोधन किया।
मंच से उद्घोषण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जिलेवासियों को शुभकामनाए देते हुए कहा कि जिले के लोगों का प्यार और यहां हाॅकी का जुनून है कि नेशनल हाॅकी का पुनः आयोजन यहां हुआ । उन्हे हाॅकी की नर्सरी में आने का सौभाग्य मिला। उन्होने कहा कि सिमडेगा में आने वाला समय हाॅकी के लिए स्वर्णमयी रहेगा। यहां आज नेशनल चैंपियनशिप हो रहा कल यहां से अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप होगा।