27% आरक्षण हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है: बन्ना गुप्ता
मोर्चा ने बजरा ग्राम के मूल रैयतो की जमीन लूट के खिलाफ संघर्ष किया: संजय सेठ
रांची। शहर के सहजानंद चौक स्थित स्वागतम हॉल में झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा का 3रा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस समारोह में पूरे प्रदेश से आये वैश्य मोर्चा के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के अलावा बुध्दिजीवि वर्ग के लोग शामिल हुए। समारोह का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, रांची के सांसद संजय सेठ, वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अग्रवाल, विधायक नवीन जायसवाल, मनीष जायसवाल, अमित मंडल आदि अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने किया। इस अवसर पर वैश्य मोर्चा की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम प्रधान महासचिव बिरेन्द्र कुमार द्वारा स्वागत भाषण दिया गया, तत्पश्चात वरीय उपाध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रस्तावना पाठ कर विषय प्रवेश कराया गया।
किसने क्या कहा
मुख्य अतिथि एवं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 27% आरक्षण हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य देने वाला समाज है। हमारा स्वर्णिम इतिहास रहा है। झारखंड में वैश्य समाज एक बड़ी आबादी है, जिसे कोई दरकिनार नहीं कर सकता है। श्री गुप्ता ने कहा कि जहां समाज की बात होगी, हमें दल की दिवार तोड़ कर समाज के लिए आगे आना होगा। श्री गुप्ता ने कहा कि वैश्य मोर्चा ने समाज के लिए लड़ कर लोगों को जगाने और जोड़ने का काम किया है। अब हमें उप जातियों के बंधन से ऊपर उठकर एक होने की जरुरत है। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज को भी संगठन चलाने वालों के साथ खड़ा होना होगा। भ्रूण हत्या को रोक कर मातृ शक्ति की रक्षा के लिए अभियान चलाया जाए।
उद्घाटनकर्ता एवं रांची के सांसद संजय सेठ ने कहा कि संगठन में बड़ी ताकत होती है। यही वजह है कि वैश्य मोर्चा ने बजरा ग्राम के मूल रैयतों की जमीन लूट के खिलाफ संघर्ष किया। सांसद श्री सेठ ने कहा कि जब भी वैश्य समाज को मेरी जरूरत होगी मैं साथ खड़ा रहूँगा।
अतिविशिष्ट अतिथि एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने पूरे देश में वैश्य समाज अपने मान सम्मान और हक अधिकार के लिए लड़ रही है। झारखंड के वैश्यों की लड़ाई को वे पूरे देश में ले जायेंगे।
अति विशिष्ट अतिथि एवं हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने मैं वैश्य का बेटा हूँ और वैश्य होने पर मुझे गर्व है। वैश्य मोर्चा ने 27% आरक्षण के मुद्दे को राज्य का मुद्दा बना दिया है। अब सरकार को इसे लागू करना ही होगा।
विशिष्ट अतिथि एवं हजारीबाग के विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि पहले केवल शादी मिलन समारोह और पिकनिक जैसे कार्यक्रम होते थे, लेकिन वैश्य मोर्चा ने वैश्य समाज को सड़कों पर उतर कर लड़ना सीखा दिया है। समाज हमसे जो अपेक्षा करेगी, हम लोग उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे।
सम्मानित अतिथि एवं गोड्डा के विधायक अमित मंडल ने पहले मैं समाज के महत्व को नहीं समझ पाया था। लेकिन अब महसूस होने लगा है कि जिसके साथ उसका अपना समाज नहीं है, वह राजनीति में सफल नहीं हो सकता है।
सम्मानित अतिथि एवं वैश्य मीडिया फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव तरसेमचंद मित्तल ने झारखंड में वैश्य मोर्चा ही वैश्य समाज का प्रमुख संगठन है। यह मैं कई वर्षों से देखता आ रहा हूँ। इसलिए वैश्यों एकजुट होकर काम करना चाहिए। हम लोग भी आपके साथ हैं।
वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहु ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि दमित-पीड़ित वैश्यों की आवाज है वैश्य मोर्चा। इस संगठन का गठन किसी दल या जाति के खिलाफ नहीं किया गया है, लेकिन जहां भी हक- अधिकार और सम्मान की बात होगी, वैश्य मोर्चा अपने समाज के साथ खड़ा रहेगा। वैश्य मोर्चा सामाजिक क्षेत्र में भी अपना दायित्व निभाता रहा है। श्री साहु ने कहा कि वैश्य समाज के छात्र-युवा अपना कैरिअर अन्य क्षेत्रों के साथ साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में भी तलाश करें तो वे अपने समाज और देश का ज्यादा सेवा कर सकते हैं।
इसके पूर्व समारोह को कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती रेखा मंडल, वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव, ढ़लन साव, प्रमोद चौधरी, जिलाध्यक्ष रोहित कुमार साहु (रांची), शैलेन मंडल (धनबाद), दिनेश्वर मंडल (बोकारो) ने भी संबोधित किया। समारोह का संचालन कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु एवं संयोजक अश्विनी साहु ने संयुक्त रूप से किया।जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप-प्रधान महासचिव उपेन्द्र प्रसाद साहु ने किया।
स्थापना दिवस के मौके पर प्रस्ताव पारित
वैश्य मोर्चा अपनी मांगों, यथा-पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने, वैश्यों की जमीन लूट के खिलाफ, छोटे व्यवसायियों की 10 लाख रुपये तक का ऋण माफी, कोरोना काल में मृत व्यक्ति के आश्रितों को मुआवजा देने, ओबीसी का भी एक ही बार जाति प्रमाण-पत्र बनाने और वैश्य समाज को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर आंदोलन तेज किया जाएगा।रांची में वैश्य धर्मशाला एवं छात्रावास का निर्माण कराया जाएगा। यह वैश्य मोर्चा के तत्वावधान में ट्रस्ट गठित कर किया जाएगा।वैश्य समाज के उप-जातियों की शादी-विवाह को बढ़ावा देने के लिए वैवाहिक प्रकोष्ठ/मंच का गठन किया जाएगा और सामुहिक विवाह को बढ़ावा दिया जायेगा।जनवरी 2022 से ‘वैश्य मोर्चा’ पत्रिका का पुन: प्रकाशन प्रारंभ किया जाएगा।’झारखंड के 51 वैश्य विभूति’ ग्रंथ/पुस्तक के प्रकाशन की तैयारी शुरु कर दी गई है, जिसका प्रकाशन भी अगले वर्ष फरवरी-मार्च में हो जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव कपिल प्रसाद साहु, केंद्रीय सचिव लक्ष्मण साहु, गुड्डू साहा, लखन अग्रवाल, संगठन सचिव अनिल वैश्य, ह्रदय प्रसाद साहु, राजधाम साहु, लगनू साहु, नन्दकिशोर भगत, महिला मोर्चा की महासचिव रेनू देवी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हलधर साहु, काफी योगदान रहा।