इस सड़क के निर्माण के लिए पिछली विधान सभा मे विधायक रहते दिया था धरना: रविंद्रनाथ महतो
जामताड़ा।अध्यक्ष झारखंड विधान सभा रबिन्द्रनाथ महतो के क्षेत्र नाला में आज एक चिरप्रतीक्षित सड़क योजना का शिलान्यास हुआ। जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते अपनी मांगों को सफल होते देख काफी खुशी होती है।
भावुक होते हुए कहा कि मैंने इस सड़क के लिए पिछली विधान सभा मे विधायक रहते हुए धरने पर भी बैठ था। पिछली विधान सभा मे इस सड़क के लिए धरने पर बैठे अपनी तस्वीर ट्विटर पर भी उन्होंने साझा किया है।
कार्यक्रम शिलान्यास स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त नही होने पर थोड़ी अव्यवस्था भी फैली।
परंतु वह खुद मंच से संचालन कर सभी को शांत किया। यह सड़क नाला प्रखंड के लिए महत्वपूर्ण सड़क होगी। इस सड़क से नाला प्रखंड व फतेहपुर प्रखंड के लोगों को मुर्गाबानी राजनगर सड़क से जुड़ना काफी सहूलियत होगी।इस सड़क की कुल लंबाई 14.2 किमी की है।