जामताड़ा: बुधवार को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के सौजन्य में जेएसएलपीएस कार्यालय नाला से फन फर्स्ट पीआई में कंप्यूटर हार्डवेयर ट्रैनिंग हेतु कुल 26 कैंडिडेट्स रांची रवाना हुए। जेआरपी बबली यादव के नेतृत्व में जमदेहीं संकुल से कुल छह अभ्यर्थी भी रवाना हुए। है । मौके पर बबली यादव ने कहा कि जेएसएलपीएस समाज से अनेको बेरोजगार युवक युवती को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। कहा कि समाज के उत्थान में जेएसएलपीएस की अहम भूमिका है। जिस समाज मे बेरोजगारी की समस्या है, वहां ज्यादा शिक्षा की कमी देखी जाती है। शिक्षा की कमी से समाज मे कुप्रथा का प्रचलन भी ज्यादा देखने को मिलती है।
आज हमारे समाज में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, जो सरकार के सामने एक चुनौती के रूप में खड़ी है।उन्होंने कहा कि बेरोजगारी से तंग आकर आज ना जाने कितने हजारों हजार युवा आत्म हत्या कर रहे हैं। अब नाला प्रखंड के युवा अपने पैरों में खुद खड़ा होकर स्वावलंबी और आत्म निर्भर बनेगा। मौके पर ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर गणेश महतो, पीआईए मोबिलाइजर जियारत मल्लिक, जेआरपी बबली यादव, सुपर्णा पाल सहित अन्य मौजूद थे।