रामगढ़: उपायुक्त माधवी मिश्रा के निर्देश पर बुधवार को जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न थोक एवं खुदरा बीज और खाद दुकानों औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन, भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार रंजन, कार्यपालक दंडाधिकारी सह जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रभाष कुमार दत्ता, अंचल अधिकारी रामगढ़ सुधीर कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला संतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर उदय कुमार सहित अन्य के द्वारा दुकानों में ऑनलाइन एंट्री, स्टॉक पंजी आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। मौके पर जिन दुकानों में अनियमितता पाई गई उन दुकानदारों पर
आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा दिया गया। निरीक्षण के दौरान गोला प्रखंड के न्यू हेमंत बीज भंडार में अनियमितता को देखते हुए उसे त्वरित सील कर दिया गया जिसके उपरांत जिला प्रशासन द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जो भी दुकानदार जांच के दौरान दोषी पाए गए हैं उन पर जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण कर थोक एवं खुदरा बीज और खाद दुकानों का औचक निरीक्षण करने एवं आवश्यकता अनुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया।