पतरातू में 30 अक्टूबर को ओबीसी को 27% आरक्षण देने की मांग को लेकर महासम्मेलन
पतरातु(रामगढ़)। पीटीपीएस स्थित पांच नंबर रोड विधायक आवासीय कार्यालय में पतरातू प्रखंड कांग्रेस कमेटी का एक अहम बैठक रखी गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुश्री अंबा प्रसाद उपस्थित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष असगर अली के द्वारा किया गया। विधायक ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दी की क्षेत्र की जो भी जनसमस्या हो उन समस्याओं को कार्यकर्ता एवं नेतागण निराकरण करने में अहम भूमिका निभावे ताकि क्षेत्र के आम जनता को भटकना ना पड़े। जब आप लोगों से निराकरण ना हो पाए तब मुझे बताएं मैं उसे निराकरण करूंगा।साथ ही एक अहम फैसला लेते हुए 30 अक्टूबर को ओबीसी जातीय अनुपात के आधार पर 27%आरक्षण एवं जातीय जनगणना कराने को मांग को लेकर महासम्मेलन का आयोजन किया गया है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अनेकों विधायक उपस्थित होंगे। इस महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए 33 सदस्यों का एक कोर कमेटी का विस्तार किया गया। जिसमें संरक्षक प्रदीप साहू, चमन लाल जी, सुजीत पटेल, अमित साहू अध्यक्ष संतोष साव उपाध्यक्ष जयंत तुरी,
खुशबू देवी, नईम अंसारी सचिव चंदन साव, कोषाध्यक्ष बितका बाउरी, मनोज महतो उपसचिव बालदेव राम, कोमिला देवी ,व्यवस्थापक मोहम्मद हसीब संस्थापक राजू पांडे, व्यवस्था प्रभारी बैजनाथ साहू,मकसूद अंसारी,मुजफ्फर हुसैन एवं सदस्य संजय सिंह, कुलदीप यादव, जय सिंह रमेश बेदिया, विजय सोनी, ललन सिंह, मुख्तार अंसारी,विनोद साव, प्रदीप महतो,संजय शर्मा, तिलेश्वर साव, जगदीश साव, प्रभात यादव,याकूब राय, कमलेश राम को बनाया गया,, इस बैठक मैं मुख्य रूप से उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कृष्णा सिंह, अमर यादव, लक्ष्मण शुक्ला, लियाकत अंसारी, उषा देवी, रेखा सिंह, निर्मला देवी, कोमिला देवी, मुकेश सिंह, प्रीतम सिंह, शिबू महतो,शेम्स खान, संजीव सिंह, धनेश्वर सिंह,अनिल सिंह, मुन्ना अंसारी, अश्वनी कुमार, विक्कू रजक, मुख्तार अंसारी, अजमत अंसारी, ललन सिंह, अजय कुमार, बबलू कुमार, शुभम सिंह, मनोज पाण्डेय, मोहम्मद कलाम, चंद्रदेव करमाली,चरणदेव करमाली, राजेश महतो, योगेश बेदिया, रंजीत ठाकुर, रियाज अंसारी, मुनेश्वर बेदिया, जीतू तुरी, राम कुमार महतो, निर्मल महतो, इम्तियाज अंसारी, उमेश कुमार एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।