रामगढ़: आदिवासी छात्र संघ के द्वारा रामगढ़ कॉलेज के प्राचार्य मिथिलेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। पूर्व अध्यक्ष सुमंत कुमार महली के निर्देश पर विभावि कुलपति के नाम से दिए गए ज्ञापन में आदिवासी छात्र संघ के द्वारा कई मांगे रखी गई। जिसमें अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और खोरठा के विषयों में स्नातकोत्तर की पढ़ाई सत्र 2021 से 2023 के सत्र में पढ़ाई चालू करने, बीएड की भी पढ़ाई चालू करने और सभी संकाय के विषयों में अभिलंब शिक्षक बहाल करने की भी मांग की। संघ के प्रवक्ता सुनील करमाली ने कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय रामगढ़ रामगढ़ जिले की एकमात्र सरकारी अंगीभूत कॉलेज है।
इसमें अत्यंत गरीब बच्चे इस महाविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए आते हैं। गरीब बच्चों के पास उन लोगों के घर में उतनी आमदनी नहीं होती है की किसी बाहर जिले में जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकें।
कॉलेज के प्राचार्य ने आश्वासन दिया की इस मांगों को लेकर जल्द कुलपति से मिलकर बात की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में विभावी संयोजक रमेश रजवार, पूर्व संयोजक शशि करमाली, रामगढ़ कॉलेज के अध्यक्ष अमृत महली, प्रभाकर करमाली, मनीष करमाली, शशि करमाली, धनंजय मुंडे, मजनू मुंडा, संदीप मुंडा, सुभाष बेदिया, प्रमोद बेदिया आदि छात्र उपस्थित थे।