भुरकुंडा कोयलांचल में अपराधियों के तांडव से दहशत का माहौल
भुरकुंडा (रामगढ़)। ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौंदा में हुए कांग्रेसी नेता और सहारा इंडिया के सेक्टर मैनेजर कमलेश नारायण हत्याकांड में घायल उनकी पत्नी चंचला देवी की मौत चार दिनोंं तक चले इलाज के दौरान हो गई है। उनके निधन से सेंट्रल सौंदा उनके आवास पर मातम पसर गया है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
बताते चले कि बीते 15 अक्टूबर की रात अभियुक्त खिड़की तोड़कर कमलेश नारायण शर्मा के आवास में घुसे। यहां शावेल से वार कर सोते हुए कमलेश नारायण शर्मा की हत्या कर दी। साथ ही पत्नी चंचला देवी पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। सुबह घटना का खुलासा होने के बाद घायल चंचला देवी को रिम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
जहां मंगलवार की देर रात उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों राजा चौधरी, कारू चौधरी, विजय चौधरी और राहुल कुमार चौधरी को जेल भेज दिया है। घटना आपसी रंजिश का बताया जाता है। चंचला देवी हत्याकांड की गवाह थी। उनके निधन से लोग मर्माहत हैं। खबर लिखे जाने तक शव सेंट्रल सौंदा नहीं लाया जा सका है।
सीसीएल के आवासीय क्षेत्र बन रहे डेंजर जोन
सीसीएल क्षेत्र में अपराधिक प्रवृत्ति के लोग लंबे समय से अपराध करते आ रहे हैं। क्षेत्र में हो रहे और गोरखधंधे और अवैध कारोबार में यहां रह रहे लोगों की संलिप्तता वर्षों से सामने आती रही है। सीसीएल के क्वार्टरों में अवैध रूप से बाहरी लोगों का ठिकाना है। प्रबंधन और सुरक्षा विभाग की लापरवाही और मिलीभगत का नतीजा है कि क्वार्टरों में वैसे लोगों का बसेरा हो गया है। जिनकी वास्तविक जानकारी प्रबंधन के पास भी नहीं है।
प्रबंधन और प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर क्वार्टरों से कब्जा भी नहीं हटा सकी है। बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भी सीसीएल क्षेत्र में अपराधियों का अड्डा होने की ओर इशारा करते हुए पुलिस प्रशासन को विधि व्यवस्था सुधारने की सलाह भी दी है।