रामगढ़। जिला के पतरातू प्रखंड मुख्यालय के समीप 30 लाख की लागत से बनी कोल्ड रूम का उद्घाटन मंगलवार को बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने की इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसानों के लिए राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है पतरातू प्रखंड के किसान अब उत्पादित फसल को कुछ दिनों तक कोल्ड रूम में सुरक्षित रख सकते हैं के लिए बताया जाता है कि 30 एमटी क्षमता वाले इस कोल्ड रूम का निर्माण कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा किया गया है।इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार,वीडियो देवदत्त पाठक, पंचायत समिति सदस्य गिरजेश कुमार, कृष्णा सिंह सहित सैकड़ों किसान शामिल थे।