Breaking News

सड़क का हाल बेहाल, रोजाना जुझना पड़ता हैं दुघर्टना से: हरि महतो

रामगढ़जिले के मांडू प्रखंड क्षेत्र के बडकाचुंबा पंचायत के लोग सड़क सड़क खराब होने के कारण दुर्घटनाओं से रोजाना जुझ रहे हैं। कुजू ओपी थाना से होते हुए नया मोड़ से लेकर डांडी प्रखंड तक जोड़ने वाली एक मात्र सड़क पर दोपहिया वाहन, तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन भी इसी सड़क से गुजरते रहते हैं। रोजना दुघर्टना ग्रस्त हो रही हैं। लेकिन जिला के सक्षम पदाधिकारी पुरी तरह मौन धारण करके बैठे हुए हैं। विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करने वाले समाजसेवी हरि कुमार महतो में किया गया। समाजसेवी हरि महतो ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन पदाधिकारियों का घोर विरोध किया। पथ निर्माण विभाग के तत्कालीन कार्यपालक अभियंता पदाधिकारी अपने कार्यकाल के दौरान एक बार इस सड़क का निरक्षण नहीं हैं। इसके साथ ही अपने कार्यालय में बैठें रहते हैं। जनता जनार्दन से किसी भी प्रकार से कोई सरोकार नहीं रखते हैं। यहां पर रोजना दुघर्टना ग्रस्त हो रहें हैं। हरि कुमार महतो ने कहा कि अगर सडक का निर्माण नहीं कराया गया तो जोरदार तरीके से सड़क के किनारे बैठकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित करेंगे। सड़क हाल बेहाल, रोजाना जुझना पड़ता हैं दुघर्टना से।

मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वाले में हरि महतो,अरुण कुमार महतो,बसंत कुमार अनन्त सि, रामदेव बेदिया, तुलसी महतो इत्यादि उपस्थित थे। हम आपको बताते चलें कि सड़क निर्माण हुए बीस वर्ष से अधिक हो चुकी हैं। सड़क पर आज की तारीख तक एक बार मरम्मत कार्य नहीं किया गया। इसके साथ एक मात्र सड़क होने के कारण हजारों हजार वाहनों का आवागमन रोजना होती हैं। उक्त सड़क पर दोपहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन दुर्घटना घटित हो चुकी हैं।