Breaking News

सहायक पुलिसकर्मियों के लिए प्रन्यास टीम का 21 सितंबर को निःशुल्क मेडिकल कैंप

सहायक पुलिसकर्मियों के सहायतार्थ प्रन्यास टीम संग लायंस क्लब ग्रेटर का निःशुल्क चिकित्सा शिविर 21 सितंबर शाम 3 से 7 बजे

रांची : मंगलवार को अपराह्न 2:00 बजे टीम प्रन्यास की मुख्य कार्यकारिणी की बैठक सीटी सेंटर स्थित प्रन्यास कार्यालय में आयोजित की गई। आज बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ. चंद्रभूषण ने बताया प्रन्यास संगठन में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि मोरहाबादी मैदान में पिछले 27 सितंबर से आंदोलनरत सहायक पुलिसकर्मियों की बिगड़ती तबीयत के मद्देनजर एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर अपराह्न 3:00 से 7:00 बजे तक किया जाएगा। ज्ञातव्य है सहायक पुलिसकर्मियों ने टीम प्रन्यास एवं लायन्स क्लब ग्रेटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में रिकॉर्ड 253 यूनिट रक्तदान किया था। ऐसे वीर जवानों के सहायतार्थ जिन्होंने आंदोलन के लिए भी रक्तदान कर अनोखा मिशाल प्रस्तुत किया, टीम प्रन्यास एवं लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा सभी समाजसेवियों, चिकित्सक एवं चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों से भी सहायक पुलिसकर्मियों के सहायतार्थ इस शिविर में आकर मदद करने की भी अपील की गई।