- हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- दो देशी कट्टा ,दो जिंदा कारतूस, कार, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान हुए बरामद
हज़ारीबाग। जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों सहित हथियार बरामद किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से कार और मोटरसाइकिल भी बरामद किया है।विगत देर रात्रि में वरीय पदाधिकारी द्वारा गुप्त रूप से सूचना दी गई।
बिहार प्रदेश के कुख्यात अपराधकर्मी हथियार से लैस होकर कनहरी हिल के पास किसी बड़े घटनाक्रम को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एकत्रित हो रहे हैं । गुप्त
सूचना के आधार पर वरीय पदाधिकारी के द्वारा एक छापेमारी टीम का गठन किया गया । वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशन में छापेमारी दल के साथ।इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोर्रा थाना से प्रस्थान कर कनहरी हिल के पास नेशनल हाईवे -33 पर बने मूल के पुरव जंगल में पहुंच गए। देखा कि पूल के पुरब से 5-7 अपराधकर्मी बैठकर लूट पाट की योजना बना रहे हैं। इस पर छापामारी दल के साथ घेराबंदी करने लगे तो पुलिस बल को देखकर सभी अपराधकर्मी इधर उधर भागने लगे। स्थानीय
पुलिस दल बल के सहयोग से 4 अपराधकर्मियों को अवैध हथियार गोली,मोबाइल,कार एवं बुलेट मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया। 3 अपराधकर्मी पुलिस को चकमा देकर भाग निकल गए।