कई लंबी दूरी की ट्रेनें हुई रद्द
रामगढ़। पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के धनबाद मंडल से गुजरने वाले कई ट्रेनों का परिचालन 19 अक्टूबर से अगले आदेश तक अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दी गई है।इस संबंध में धनबाद मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द रहेगी।02365 भोपाल -सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10. 2021 एवं 23.10.2021 को रद्द रहेगी। 02366 सिंगरौली- भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.10.2021 एवं 26.10.2021 को रद्द रहेगी।02373 सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 24.10.2021 को रद्द रहेगी।
02374 हजरत निजामुद्दीन- सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी।
09413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 20.10.2021 को रद्द रहेगी।
09414 कोलकाता- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 23.10.2021 को रद्द रहेगी।
09607 कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 21.10.2021को रद्द रहेगी।
09608 मदार जंक्शन- कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 25.10.2021 को रद्द रहेगी।
03025 हावड़ा -भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक25.10.2021 को रद्द रहेगी। 03026 भोपाल- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 27.10.2021 को रद्द रहेगी। रेल यात्री को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन द्वारा खेद व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से रेल यात्रियों को उक्त गाड़ियों की रद्द होने की सूचना उपलब्ध कराए जा रहा है।