रामगढ़। विधानसभा अंतर्गत गोला प्रखंड के ऊपर खखरा गांव के ग्रामीणों के आग्रह पर बीजेपी के युवा नेता राजीव जायसवाल ऊपर खखरा गाँव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ने उपर खखरा गांव के पहाड़ी मे स्थित धारा फॉल का भ्रमण करवाया । पहाड़ी पथरो ओर चट्टानों के बीच से बहती पानी की नीर धारा ठंडी हवा ओर चट्टानों के बीच से कल कल झरना एक दिव्य रोमांचकारी ओर अलौकिक एहसास का अनुभव कराती हैं । झरना ओर छोटे- बड़े वृक्ष , हरियाली ओर झाड़ियों की हरियाली मन मोहने वाला है । यह गोला डीवीसी चौक से करीब 9 किलोमीटर की दुरी पर स्थित चोकाद पंचायत के उपर खखरा गांव होकर धारा फॉल का रास्ता है । जो पूरी तरह से प्राकृतिक से परिपूर्ण ओर शांत वातावरण युक्त है। अगर सरकार इस ओर ध्यान दें तो यह जिले की बेहद ही खूबसूरत पिकनीक स्पॉट एवं पर्यटन स्थल के रूप में विकसित हों सकता है । वहीं भाजपा नेता राजीव ने लोगो से आग्रह किया है कि प्राकृतिक की गोद में समाहित इस मनोरम दृश्य को एक बार करीब से अवश्य निहारे ओर अलौकिक ऐहसास का आंनद ले । वहीं राजीव ने कहा की जल्द हीं पर्यटन मंत्री ,पर्यटन सचिव और ज़िले के उपायुक्त और उपविकास आयुक्त से मुलाकात कर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग करूंगा ताकी लोग इसका आनंद लें सके ओर स्थानीय लोगो के लिए रोजगार का भी एक साधन हों जाए । अभी तक इस फ़ॉल का विकास नहीं होना हमारे जन प्रतिनिधियों का उदासीनता दर्शाता है।हमारे जन प्रतिनिधियों और सरकार के उपेक्षा के कारण आज तक ऐसे स्थलों का विकाश नहीं हो पाया है।जो काफ़ी दुर्भाग्यपूर्ण है।यहाँ के युवा रोज़गार के तलाश में दूसरे राज्यों में जाते है। अगर इस स्थल का पर्यटन स्थल के रूप में विकास होगा तो लोगों को रोज़गार भी मिलेगा।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष तिवारी, बद्रीनाथ किस्कू, मनोज मुर्मू, बीरेंद्र मुर्मू, लालमोहन मांझी, रमेश मुर्मु सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।