रामगढ़। समाजसेवी बसंत मित्तल एवं प्रकाश पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। जिसमें कहा गया है कि बंगलादेश व जम्मू-कश्मीर में हिन्दुओं के साथ हो रहे अत्याचार से वहां के लोगों बचाने व सुरक्षा सुनिश्चित कराने के संबंध में पर आग्रह है कि “जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे आतंकी हमलों से गैर कश्मीरियों,सीख व हिंदूओं में जो भय का माहौल बनाया जा रहा है। वह जल्द से जल्द समाप्त होना चाहिए।”
आपसे अनुरोध है कि बंगलादेश में वहां के अल्पसंख्यकों के साथ हो रहा अत्याचार पुर्ण रुप से बंद हो तथा प्रभावित को उचित संरक्षण एवं मूवावजा मिलने की कवायद हो । आगे एसी घटना ना यह भी सुनिश्चित हो। “बांग्लादेश में सांप्रदायिक हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दुर्गा पूजा त्योहार के दौरान पिछले सप्ताह मंदिर में तोड़फोड़ के विरोध में वहां के अल्पसंख्यक समुदाय के प्रदर्शन के बीच उपद्रवियों ने हिंदुओं के 66 घरों में आग लगा दी थी। आप देश के भावनाओं को समझते हुए उपरोक्त विषय पर सख्त कदम उठाएंगे।