Breaking News

खनन विभाग ने कोयला लदा दो ट्रक पकड़ा, छानबीन जारी

भुरकुंडा (रामगढ़)। जिला खनन विभाग ने भुरकुंडा में कोयला लदे दो ट्रकों को पकड़ा है। ट्रकों को भुरकुंडा पुलिस के सुपुर्द कर छानबीन की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बालूमाथ के तेतरिया खदान से कोयला लोडकर दोनों ट्रक रामगढ़ की एक फैक्ट्री में जा रहे थे।

 

इसी दौरान भुरकुंडा गुरूद्वारा के समीप ट्रकों को पकड़ लिया गया। कागजात में गड़बड़ी की बात कही जा रही है। कोयला वैध है या अवैध इसकी छानबीन चल रही है।

वहीं मामले पर ट्रकों के संचालक ने बताया कि बिल में उल्लेखित टाईमिंग और ट्रकों देर से परिचालन के कारण परेशानी हुईं है। सुबह की बजाय विलंब से शाम को बिल दिया। ट्रकों को खड़ा कर प्रशासनिक अधिकारी कागजात लेकर कही चले गये हैं। बात नहीं हो पा रही हैं। कहा कि कोयला और वाहन पूरी तरह से वैध है। कोई भी दूसरा मामला नहीं है।