Breaking News

संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हत्याकांड के विरोध में रेल रोको आंदोलन चलाया

किसान मोर्चा एवं वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने नामकुम रेलवे स्टेशन पर रेल रोका

राँचीसंयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा पूरे देश मे लखीमपुरी हत्या कांड के विरोध में रेल रोको आंदोलन के तहत रांची में भी संयुक्त किसान मोर्चा और वामदलों के कार्यकर्तायों ने नामकुम रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने का कार्य किया। क़रीब एक घण्टे रेल यातायात को ठप किया गया।वामदलों के कार्यकर्ता गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को वरख़ास्त करने और गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।किसानों के तीनों काले कृषि बिल को रद्द करने की मांग कर रहे थे।और जब तक गिरफ्तारी नही होगी तब तक किसानों के हर आन्दोलन में वामदल समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे।  रेल रोको कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीपीआई के जिला सचिव अजय सिंह, माले के जिला सचिव भुबनेश्वर केवट, माकपा के जिला मंत्री सुखनाथ लोहरा, राजद के राजेश यादव, प्रफुल लिंडा, बीना लिंडा, नौरीन अख्तर, नंदिता भट्टाचार्य, मासस के सुशांतो मुखर्जी, एसके राय सहित दर्जनों लोग शामिल थे।