झामुमो उलगुलान के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता कल सीता सोरेन के डीएसएस में होंगे शामिल
रामगढ़। अनुमंडल कार्यालय के निकट झारखंड मुक्ति मोर्चा उलगुलान रामगढ़ जिला समिति की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सोमवार को आयोजित की गई। झामुमो उलगुलान के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह टाइगर के नेतृत्व में दर्जनों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से अपना इस्तीफा पार्टी नेताओं को भेज दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित झामुमो उलगुलान के पदाधिकारियों ने एक स्वर में झारखंड आंदोलन के नेता रहे दुर्गा सोरेन के बेटियों द्वारा बनाए गए डीएसएस में शामिल होने की घोषणा की।
झामुमो उलगुलान से इस्तीफा देने के बाद दीपक सिंह टाइगर ने कहा कि झारखंड आंदोलन के लिए लड़ाई लड़ने वाले दुर्गा भैया आज हम लोगों के बीच में नहीं है। लेकिन उनकी याद हम सबों के बीच में है। हम सभी लोग दुर्गा सोरेन सेना में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कल मंगलवार को रामगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में हम लोग विधिवत रूप से दुर्गा सोरेन सेना में शामिल होंगे। इस मौके पर राज किशोर, किसुन त्रिपाठी,वीरेंद्र कुमार, रूपलाल महतो, नारायण कुमार, सुनील वर्मा,रोहित पांडे,संतोष सिंह, प्रदीप कुमार, संतोष ओझा, राजेंद्र नायक,चंदन नायक, संतोष विश्वास आदि मौजूद थे।