Breaking News

नलकारी नदी में डूबते सीसीएलकर्मी को युवकों ने बचाया

गंभीर हालत में गांधीनगर अस्पताल रेफर

भुरकुंडा (रामगढ़)। ओपी क्षेत्र के सौंदा डी-भुरकुंडा मुख्य मार्ग स्थित नलकारी में बहते व्यक्ति को स्थानीय युवकों ने बचा लिया।

गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार सीसीएल भुरकुंडा कोलियरी के हाथीदाड़ी माइंस में कार्यरत हुड़ूमगढ़ा निवासी मनाराम माझी (51वर्ष) पिता भैयाराम मांझी सोमवार को शौच करने नलकारी नदी गया था। जहां उसे मिरगी का दौरा पड़ा और वह नदी में गिर गया।

सौंदा डी के स्थानीय युवक सोनू खान, अंजय ठाकुर, सुबोध और गुलाब ने मानवता का परिचय देते हुए नलकारी पुल के समीप मनाराम मांझी को नदी से निकाला और भुरकुंडा अस्पताल ले गये।

मनाराम पूरी तरह से बेहोश था। चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गांधीनगर सीसीएल अस्पताल भेज दिया है।