हत्याकांड में शामिल चार लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बदले की कार्रवाई में कमलेश शर्मा की हुई हत्या
- झारखंड संदेश का सही निकला आकलन
रामगढ़। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सहारा इंडिया से जुड़े कमलेश नारायण शर्मा की उनके घर में घुस कर अपराधियों ने हत्या कर दिया था। वहीं उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस हत्याकांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक रामगढ़ प्रभात कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि 15 अक्टूबर की रात्री भुरकुडा ओपी क्षेत्र के सेंट्रल सौदा स्थित CCL क्वाटर में सहारा इंडिया के मैनेजर कमलेश नारायण शर्मा एवं उनकी पत्नी चंचला शर्मा पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा इनके घर में घुसकर हमला कर कमलेश शर्मा कि हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। इस संदर्भ में पतरातु ( भुरकुंडा थाना कांड सं0- 184/2021, दिनांक 16.10.2021, धारा 307/302/34 भा0द0वि अंकित किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रामगढ़ द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया। अनुसंधान के क्रम में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित विशेष अनुसंधान टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कांड में शामिल सभी चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। कांड में अभियुक्तों द्वारा प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया गया । एसपी ने बताया कि कमलेश शर्मा के पड़ोस में रहने वाले चार लोगों ने ही उनकी हत्या की है।
कांड में शामिल अभियुक्तों का नाम एवं पता
एसपी ने बताया कि इस हत्याकांड में विजय चौधरी उर्फ नागो, राजा चौधरी उर्फ कारु चौधरी दोनों पिता महावीर चौधरी निवासी सेंट्रल सौंदा स्टाफ कॉलोनी के पास, राम अचल, पिता स्व. विश्वनाथ पासवान, निवासी सेंट्रल सौंदा बैरक क्वाटर न० 07, राहुल कुमार चौधरी, पिता कल्लू चौधरी, निवासी- CCL सौंदा एकता क्लब के पास चारोंं थाना पतरातु को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के सदस्यों का नाम एवं पद
छापामारी दल में विरेंद्र कुमार चौधरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, लिलेश्वर महतो पुलिस निरीक्षक, पतरातु अंचल, पुअनि अजित भारती, औपी प्रभारी,भुरकुन्डा, पुअनि राजदीप कुमार, बासल थाना प्रभारी, पुअनि शशि प्रकाश, पतरातु थाना प्रभारी,पुअनि सोनू कुमार भदानीनगर ओपी प्रभारी,पुअनि चेतन कुमार सिंह, पतरातु थाना,पुअनि सुमित कुमार पांडे, पु०अ०नि० प्रभात कुमार,पुअनि सुभाष कांत अकेला, पुअनि अक्षय कुमार,पुअनि कुमुद बागे, सअनि पुरण सिंह,सअनि राम प्रवेश शर्मा, सअनि विजय कुमार (8 से 15) सभी भुरकुंडा ओपी एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
कांड में बरामद एवं जप्त सामानों की विवरणी
एक लोहे का सब्बल लंबाई करीब ढाई फीट। एक पतला लोहे का रड ।