पुलिस ने डेटोनेटर, जिलेटिन और बाइक किया बरामद
रामगढ़: जिला पुलिस कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपराधियों के पकड़े जाने की जानकारी दिया है। उन्होंने बताया कि 29.09.2021 को रात्रि में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा ग्राम-चोपादारू में स्थित माँ तारा मंदिर परसर में एक विस्टोटक पदार्थ (जिलेटिन) एवं एक सफेद पेपर में लाल रंग लिखा धमकी भरा पर्चा को बरामद किया गया था।
जिसके संबंध में गोला थाना कांड सं0-119/2021, दिनांक 30.09:2021, धारा-385 / 387 भा०द०वि० एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत कांड दर्ज कर पुलिस अधीक्षक महोदय, रामगढ़ के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक (मु०) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था तथा छापामारी जारी थी। इसी क्रम में आज 17.10.2021 को पुलिस अधीक्षक रामगढ़ को मिली गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नया मोड़, बड़कीपोना से 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया।जिससे पूछताछ करने पर उक्त कांड में संलिप्ता होने की बात स्वीकार किये है।पकड़ाये अपराधकर्मियों से विस्फोटक पदार्थ, मोबाईल इत्यादि बरामद किया गया है।
बरामद सामानोंं का विवरण
पुलिस ने अपराधियों के पास से 04 पीस जिलेटिन, 04 पीस डेटोनेटर।एक जियो कम्पनी का कीपेड मोबाईल।एक आईटल कम्पनी का कीपेड मोबाईल। एक सिल्वर रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकि जिसका नं० JH24F 7880 है । एक काला रंग का पैशन प्रो मोटर साईकिल जिसका नं JH02AB-7201 बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम
फिरोज अंसारी, उम्र 36 वर्ष, पिता स्व. हुसैन अंसारी, निवासी तिरला, थाना गोला, जिला रामगढ़, क्यूम अंसारी उम्र 43 वर्ष, पिता स्व. हबीब अंसारी निवासी कन्डेर, थाना महुआटांड़, जिला बोकारो, राजन महतो उम्र 50 वर्ष, पिता स्व. भोला महतो, निवासी चोपादारू, थाना गोला, जिला-रामगढ़,संजीव कुमार उर्फ छोटु उम्र 25 वर्ष, पिता सुरेश राम निवासी मारंगमारचा, थाना जिला रामगढ़।
छापामारी दल में शामिल रहे ये पुलिसकर्मी
पुलिस निरीक्षक विद्या शंकर, पुअनि सिद्धांत (थाना प्रभारी, गोला), पुअनि विक्रम शील, पुअनि अमित कुमार मार्डी, पुअनि कुन्दन कुमार राव, सअनि प्रदीप कुमार दुबे, रामगढ़ के तकनिकी शाखा, 8. सैप आ0-335 रमेश प्रसाद,सैप आ 610 जयप्रकाश मिश्रा,सैप आ 1269 किशोर चन्द्र फराई,आ180 राज कुमार पासवान, आ 80 राजेश्वर चौधरी, आ 56 दुर्गा उराँव