हत्या के बाद शव को सड़क के किनारे फेंका, पुलिस ने किया गिरफ्तार
विष्णुगढ़(हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड में एक बुजुर्ग महिला की हत्या उसी के पुत्र और दामाद द्वारा किए जाने का मामला सामने आया है। जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड के नवादा में मंझला बेटा अमजद शाह ने अपने बहनोई इम्तियाज शाह के संग मिलकर बुजुर्ग मां नुरेशा खातून की बेहरहमी से हत्या कर शव को सङक किनारे फेंक कर भाग निकला। वहीं हत्या जमीन बिक्री से मिली राशि में से मनचाहा हिस्सा नहीं मिलने पर की गई ।शव बरामदगी के दूसरे दिन विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने मामले के दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियो को जेल भेज दिया गया। हम आपको बताते हैं कि महिला ने नवादा में अपनी जमीन बेची थी। जिसमें वह आरोपी बेटा को 50 हजार रूपए दे रही थी।रूपए देने के लिए वह चंद रोज पुर्व अपने मायका कोलकाता के कमालपुर से नवादा लौटी थी।हिस्से की राशि को ले मां बेटे की बीच चली आ रही तनातनी को सुलझाने गांव के मारूफ नाम के ग्रामीण के घर पंचायत भी लगी थी।जिस पर महिला ने दो टुक जबाब देते हुए आरोपी की 50,000 रूपए से ज्यादा देने से मना कर दिया। आरोपी ने 1,50,000 रूपए से कम नहीं लेने पर अङा रहा। जिस पर आरोपी ने बहनोई इम्तियाज शाह को 1,50,000 रूपए मिलने पर 20,000 रूपए देने की लालच देकर अपने साथ मिला लिया।वे दोनों सोची समझी रणनीति के तहत मां को शब्दों की जाल में फंसा कर बाइक में बैठकर नवादा से डूमरडीहा गांव जाने के रास्ते चल दिए।रास्ते में दोनों आरोपियो ने महिला से बहलाफुसला कर 1,50,000 रूपए की मांग की।मना करने पर महिला के गले में रस्सी लगाकर बाईक के कैरियर में बांध दी।आरोपी बेटा कैरियर में बंधी मां को बाइक चलाकर आगे तक घसीटने लगा।तब उसका बहनोई महिला का पांव पकङे रखा था। जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आरोपियो ने शव को पेङ में लटका करमहिला की हत्या को आत्महत्या का रंग देने का असफल प्रयास भी किया।विष्णुगढ़ थाने की पुलिस ने थाने में मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया गया।