रामगढ़। भाजपा रामगढ़ जिला कमेटी ने बड़कीपोना की घटना को लेकर चितरपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा की यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। हेमंत सरकार के द्वारा पुजा को लेकर जारी किए गए गलत गाइडलाइन का नतीजा हैं। जिस वजह से यह घटना घटी ,एक ओर जहां देश के विभिन्न राज्यों में मेला लगाने ओर रावण दहन करने की छुट थी जो शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न भी हुई। वहीं भाजपा रामगढ़ विधानसभा के युवा नेता राजीव जायसवाल ने कहा की बड़कीपोना की घटना के लिए सीधे तौर पर झारखण्ड सरकार को ज़िम्मेवार बताया है।
उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन पूरी तरह से ग़लत और अव्यवहारिक है।जिसके कारण राज्य के कई जगहो में प्रशासन और जनता आमने सामने है।इस तरह की घटना कही भी घटित हुई है तो उसके लिए सीधे तौर पर सरकार ज़िम्मेवार है।चुकि सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन में कई ऐसे नियम थे जो की अव्यवहारिक और ग़लत थे।जिसके कारण पूजा समिति और प्रशासन का आमना सामना कई जगहो में हुआ।ज्ञात हो क़ि शनिवार की शाम को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत बड़किपोना के केतारी टोला में रावण दहन को लेकर ग्रामीण ओर पुलिस के बीच झड़प हो गई । जिसमें हेडक्वाटर डीएसपी , रजरप्पा थाना प्रभारी, सहित कई पुलिस कर्मी व कई ग्रामीण घायल हो गए।वहीं भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने झारखण्ड सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की सरकार को गाइडलाइन जारी करने से पहले पड़ोसी राज्य सरकारों के द्वारा जारी गाइडलाइन का अध्यन करना चाहिए।तत्पशचात गाइडलाइन जारी करना चाहिए। पश्चिम बंगाल सहित कई पड़ोसी राज्य ने दुर्गा पूजा के आयोजन में इतनी पाबंदी नहीं लगाई थी।
वहीं पूूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा की झारखण्ड सरकार के द्वारा पांच फीट की मूर्ती बनाना, मेला नहीं लगवाना, भोग वितरण नहीं करना तो रावण दहन नहीं करना जैसे अटपटा आदेश निकाला गया । जिस वजह से इस तरह की घटना घटी जो बेहद ही दूर्भाग्यपूर्ण है । वहीं भाजपा नेता राजीव ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा क़ि इस घटना में घायल हुए पुलिसकर्मी ,पुलिस पदाधिकारी एवं ग्रामीणों जो भी घायल हुए है उनके प्रति हमारी सहानुभूति है और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है । उन्होंने यह भी कहा कि सत्ताधारी दल के कई नेता,विधायक और मंत्री इस तरह के आयोजन में सम्मिलित हुए उन्हें भी सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए।उन्होंने पुलिस प्रशासन और ग्रामीण से संयम बनाए रखने का आग्रह किया है।इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय जायसवाल, जिला मंत्री रमेश वर्मा, भाजपा चितरपुर मंडल अध्यक्ष गणेश स्वर्णकार, महामंत्री अर्जुन कुमार वर्मा ,अजय जायसवाल,संतोष तिवारी,छोटू केवट, अरविंद जायसवाल ,जलेश्वर महतो उपस्थित थे।