Breaking News

पतरातू में विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा ने की बैठक

पतरातू (रामगढ़)। कटिया स्थित काली मंदिर के प्रांगण में परिवार को विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा के बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता आदित्य नारायण प्रसाद और संचालन भुनेश्वर महतो एवं किशोर कुमार महतो ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में विस्थापितों ने पीवीयूएनएल के निर्माणाधीन पावर प्लांट में बैंक एजेंसियों द्वारा बाहरी लोगों से दिए जा रहे काम पर नाराजगी जताई गई। कहा गया कि प्रबंधन ऐसे लोगों को बाहर कर योग्यताधारी विस्थापितों को रोजगार दे। विस्थापितों को बालू, ईंट और सरिया ढोने के काम में उलझा कर बरगलाये नहीं। अन्यथा मोर्चा उग्र आंदोलन को बाध्य होगा बैठक में कहा गया कि पीवीयूएनएल प्रबंधन स्थाई रोजगार की गारंटी करें।

वहीं मोर्चा द्वारा घोषित जनीं-शिकार आंदोलन की तैयारी को गहन रूप देने के लिए प्रत्येक गांवों के लिए पांच-पांच लोगों का कोर कमेटी बनाया गया और तय किया गया कि जनी शिकार में सभी विस्थापित प्रभावितों का हुजूम सड़क पर उतरेगा इसके लिए सभी गांवों में बैठक कर हर घर से जनी शिकार में भाग लेने वालों का सूचि बनाकर मोर्चा को सौंपने का निर्देश दिया गया । साथ ही पूरे क्षेत्र में पोस्टर, बैनर लगाने तथा दीवाल लेखन करने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक में कुमेल उरांव, राजाराम प्रसाद, प्रदीप महतो, अब्दुल कयूम अंसारी, रामेश्वर गोप, विजय मुण्डा, विरेन्द्र,  मनु मुंडा, लक्ष्मी कान्त, सुनील कुमार, माधव प्रसाद, सुरेन्द्र महतो, चोटू करमाली, योगेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार कामेश्वर महतो, पंकज महतो, दिनेश महतो, ईश्वर चन्द्र कुमार, कौलेश्वर महतो रमिज इकबाल, संदीप मुण्डा, विनोद मुण्डा, सुशील उहाँन राजेन्द्र पाहन, अजय मुण्डा, प्रमोद कुमार महतो, मनोज सिंह चिंता देवी, कौशल्या देवी, कुसैती देवी, ममता देवी, पुनम देवी, राजकुमारी देवी, टिकेश्वर कुमार कहतो, रिंकु देवी सहित कई शामिल थे।