जामताड़ा : ब्लड बैंक जामताड़ा में कार्यरत एएनएम कविता बनर्जी के असामयिक निधन पर जामताड़ा वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं ब्लड बैंक के कर्मियों द्वारा ब्लड बैंक जामताड़ा में शोक सभा का आयोजन किया गया । एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रत्यूष मजूमदार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया तथा एक मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में एसोसिएशन के सचिव ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कविता बनर्जी एक हंसमुख प्रवृत्ति की थी। ब्लड बैंक में वह अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी करती थी। सरकारी दायित्व के निर्वहन के साथ-साथ वह सामाजिक दायित्व के निर्वहन में भी अपनी सहभागिता पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाती थी। उनके असामयिक निधन की खबर से एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी एवं ब्लड बैंक के कर्मचारी काफी मर्माहत है। ब्लड बैंक में उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही उनकी व्यवहारकुशलता की कमी हमेशा खलेगी। कहा कि कविता की विशेषकर थैलासीमिया रोग से पीड़ित बच्चों एवं उनके परिजनों के प्रति उनकी काफी सहानुभूति रहती थी।
आज के इस शोक सभा में ब्लड बैंक के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोजबुला, अरविंद प्रसाद, मुकेश कुमार, राजेंद्र रंजन , एसोसिएशन के नितेश सेन, दीपक दुबे, जितेंद्र सिंह, सुब्रत मिश्रा, प्रदीप रावत, राजू दे सहित ब्लड बैंक के कर्मचारीगन उपस्थित थेl