मेदिनीनगर: विश्रामपुर थाना छेत्र में दुर्गा पूजा की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई। जब विसर्जन के दौरान पांच युवक कोयल नदी में डूब गए। हालांकि इनमें से चार को बचा लिया गया। जबकि एक की मौत हो गई।नौगढ़ा गांव में मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा हुआ। कोयल नदी के तेज बहाव में पांच लोग डूब गए।हालांकि चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लियास।जबकि इस घटना में एक युवक की मौत हो गई।करीब 3 घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद हुआ।कहा जा रहा है कि जब हादसा हुआ तो डूबने के दौरान युवक चिल्लाता रहा।लेकिन डीजे की आवाज के कारण लोग उसकी आवाज नहीं सुन पाए। घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर लालगढ़ के इलाके में सम्राट सिंह का शव बरामद हुआ।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।विश्रामपुर थाना की पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच में भेज दिया ।