Breaking News

घर में लगी आग कई सामान जलकर खाक

मेदिनीनगर: नीलांबर पितांबरपुर थाना क्षेत्र के कुंदरी गॉव में शाम बिती रात को योगेंद्र साव के घर आग की भेंट चढ़ गया।घर के एक हिस्से जलकर राख हो गया। इस आगजनी से घर के अंदर रखा घरेलू सामान सहित गाडी के किस्त भरने के लिए रखें पचास हजार रुपए भी आग में जल गया।इधर योगेंद्र साहू की पत्नी शीला देवी ने बताया कि हम लोग को पता भी नहीं चल पाया ।लगभग देर शाम को अचानक घर से धुआं उठने लगा
और देखते- देखते आग का विकराल रूप हो गया। आसपास के लोगों द्वारा बड़ी मसकद के बाद आग पर काबू किया जा सका ।बताया कि घर में रखे सभी अनाज एवं खाने-पीने का चीजें जलकर राख हो गया है। हम लोग किसी तरह मजदूरी कर अपना जीवन यापन चलाते हैं। हमारे घर में रखें पचास हजार रुपए सहित जरूरत के सभी सामान जलकर राख हो गया ।थाना को खबर दिया गया।इस घटना के शिकार हुए परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है