कई क्षेत्रों में रविवार को पूरी तरह से खुल रही हैं दुकानें

जिला के कई क्षेत्रों में दुकानदार नहीं मान रहे कोरोना गाइडलाइन का आदेश

भुरकुंडा बाजार के लगभग सभी दुकान रविवार को खुले

रामगढ़। जिला के कई क्षेत्रों के दुकानदार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। सरकार द्वारा आदेश है कि रविवार को दवा, राशन, होटल के अलावा सभी दुकानें बंद रहेंगी। लेकिन कई क्षेत्रों में देखा जा रहा है कि रविवार को भी कपड़ा, कॉस्मेटिक्स, जूता चप्पल के दुकान खुले हैं। रामगढ़ शहर के अलावा भुरकुंडा,कुज्जू,पतरातू,रजरप्पा,गोला आदि क्षेत्रों में दुकानें खुली हैं।

भुरकुडा थाना क्षेत्र के भुरकुंडा बाजार सहित अन्य क्षेत्रों में सरकार का जो गाइडलाइन थी। बंद होने की वह दुकानें आज रविवार के दिन खुली है। सरकार तीसरी लहर की रोकने की तैयारी कर रही है। लेकिन भुरकुंडा में दुकाने नहीं बंद हो रही है।रिवर साइड, सयाल, सौदा सहित अन्य क्षेत्रों में दुकानों को खोला गया है।

 

preload imagepreload image
10:17