Breaking News

एक्सीडेंट के बाद पुल से नीचे गिरा बाइक सवार, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

भुरकुंडा (रामगढ़)। भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के भुरकुंडा-सौंदा डी मुख्य मार्ग पर नलकारी पुल पर शनिवार की शाम दुर्घटना में बाईक सवार युवक पुल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल ले जाया गया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार मोनू महतो, पिता कोका महतो, बलसगरा निवासी बाइक 24 A 0662  पर पतरातू से बलसगरा की ओर जा रहा था। इसी दौरान नलकारी पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर किनारे से टकरा गई। टक्कर में युवक पुल से नीचे गिर गया। पंचायत के मुखिया काला बाबू सहित आसपास के लोगों के सहयोग से युवक को भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।