पुलिस 24 घंटे के अंदर हत्यारों को करे गिरफ्तार
रांची । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे,लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ राजेश गुप्ता छोटू ने रामगढ़ जिले के पतरातू प्रखंड निवासी कमलेश नारायण शर्मा को अपराधियों द्वारा जान से मारे जाने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है एवं प्रशासन से 24 घंटे के अंदर हत्यारे को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है वरना आन्दोलन करने की चेतावनी दी है।
कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने कहा कि कमलेश नारायण शर्मा एनएसयूआई के जमाने से उनके पुराने साथी रहे हैं और पिछले कुछ दिन पहले उन्होंने अपने परेशानी के विषय में जिक्र भी.किया था और प्रशासन द्वारा लापरवाही किए जाने की भी शिकायत की थी। कमलेश नारायण शर्मा को स्थानीय कुछ अपराधिक तत्वों द्वारा अपनी जान को लेकर खतरा बताया गया था लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और अंततः उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी।
कांग्रेसी नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कमलेश नारायण शर्मा एक अच्छे स्वभाव के छात्र राजनीति से उपजे हुए नेता थे, जिन अपराधियों ने भी उनके नृशंस हत्या की है और उनकी पत्नी पर हमला किया है वह अपराधी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार होने चाहिए और सच्चाई का पता लगना चाहिए।
कांग्रेस नेता डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने भी कमलेश नारायण शर्मा और उनकी पत्नी पर हुए हमले की कड़ी शब्दों में निंदा की है, प्रशासन की लापरवाही का यह जीता जागता उदाहरण है कि एक अच्छे व्यक्ति को अपराधियों के हाथों अपनी जान गवानी पड़ी है, स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थानीय प्रशासन इस पूरे घटना की सच्चाई का उदभेदन करे अन्यथा गंभीर परिणाम होंगे।