Breaking News

रामगढ़: कांग्रेस नेता कमलेश शर्मा हत्याकांड में पुलिस ने तेज की कार्रवाई

  • पुलिस ने कमलेश नारायण शर्मा के क्वार्टर के निकट से ही 4 लोगों को हिरासत में लिया
  • पुलिस ने कुल 6 लोगों को लिया हिरासत में
  • पतरातू थाना में पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से कर रही पूछताछ
  • कमलेश नारायण शर्मा हत्याकांड बदले की कार्रवाई हो रही प्रतीत
  • पुलिस ने क्वार्टर को किया सील

भुरकुंडा(रामगढ़)सहारा इंडिया परिवार से जुड़े वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या और उनकी पत्नी चंचला शर्मा को गंभीर रूप से घायल करने की घटना ने प्रदेश की राजनीति को गर्म कर दिया है। इस दर्दनाक घटना के बाद रामगढ़ पुलिस सक्रिय होते हुए अपराधियों के गिरेबान तक पहुंचने की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने कांग्रेस नेता कमलेश शर्मा के क्वार्टर के निकट ही रहने वाले 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ किया है। पुलिस ने उनके निशानदेही पर दो और लोगों को हिरासत में लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भुरकुंडा पुलिस हिरासत में लिए गए सभी 6 लोगों को पतरातू थाना में रखकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों की माने तो कमलेश शर्मा हत्याकांड के बारे में पुलिस को काफी कुछ पता चल चुका है। पतरातू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस कार्रवाई और पूछताछ कर रही है। वही भुरकुंडा पुलिस ने कमलेश शर्मा के क्वार्टर को जांच पड़ताल के बाद सील कर दिया है।

कमलेश शर्मा की हत्या हो सकती है बदले की कार्रवाई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सहारा इंडिया परिवार से जुड़े कमलेश नारायण शर्मा की हत्या की खबर शनिवार की सुबह पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद रामगढ़ पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए छानबीन आरंभ की। पूछताछ में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चार लोग कमलेश शर्मा के क्वार्टर के निकट के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारों ने बताया कि 14 वर्ष पूर्व कमलेश शर्मा के क्वार्टर के निकट सुनील सिन्हा नामक व्यक्ति होटल चलाता था। जिसकी हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को जेल भेजा था। जिसमें महावीर चौधरी, विजय चौधरी और अजय चौधरी 14 साल का सजा काट कर वापस लौटे हैं। यह सभी 1 साल पूर्व जेल से वापस चुके हैं। जेल से वापस आने के बाद एक बकरी चोरी के मामले में पुनः इन्हें जेल जाना पड़ा था। इन दोनों मामलों में इन अपराधियों को गिरफ्तार कराने में कमलेश शर्मा ने भुरकुंडा पुलिस को काफी सहयोग किया था। जानकारों की माने तो कुछ दिनों पूर्व ही जेल से छूटे लोगों और कमलेश शर्मा में तू तू मैं मैं हुई थी। जिसमें कमलेश शर्मा को हत्या करने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने इस मामले को आधार बनाकर जांच आरंभ किया। जिसके बाद पुलिस ने आज महावीर चौधरी, विजय चौधरी, अजय चौधरी, बालचंद राम, अमित और राजन को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूरे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस इस मामले में अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि इस संबंध में पुलिस अभी कुछ भी कहना और बताना नहीं चाह रही है।