Breaking News

कांग्रेसी नेता कमलेश नारायण की हत्या से क्षेत्र में हड़कंप, दहशत का माहौल

मामला : सहारा इंडिया से जुड़े कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा की हत्या

जिला के एसपी और क्षेत्र की विधायक ने पीड़ित परिवार से की मुलाकात

क्षेत्र में अपराधियों की सक्रियता से लोगों में है बड़े पैमाने पर दहशत

हत्या में शामिल लोगों को किया जाएगा गिरफ्तार:एसपी

मुख्यमंत्री से कमलेश शर्मा की हत्या की सीआईडी जांच की मांग करूंगी: अंबा प्रसाद

विधायक ने पुलिसिया कार्यप्रणाली को किया कटघरे में खड़ा

भुरकुंडा(रामगढ़)। जिला के भुरकुंडा कोयलांचल में अपराधियों का लगातार सक्रियता लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहा है। सहारा इंडिया परिवार से जुड़े कांग्रेस नेता कमलेश नारायण शर्मा और उनकी पत्नी चंचला शर्मा पर घातक हमला ने अपराधियों के बढे मनोबल को दर्शाया है। कोयलांचल में अपराधियों की लगातार सक्रियता ने आप लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।

भुरकुंडा के सेंट्रल सोंडा में शुक्रवार की रात कमलेश शर्मा की हत्या और उनकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल करने की घटना शनिवार की सुबह प्रकाश में आया। घटना की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैली। जिसके बाद जिला के पुलिस अधीक्षक और क्षेत्र की विधायक अंबा प्रसाद घटना स्थल पर पहुंचे। जिला के पुलिस अधीक्षक कमलेश शर्मा के आवास पहुंचकर मामले की छानबीन किया।

उन्होंने कहा कि हत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है।हत्यारों को हर हाल में गिरफ्तार किया जाएगा। हत्या किस कारण से की गई,छानबीन में सामने आएगा। उन्होंने कहा कि हत्या किस हथियार से की गई है। यह पोस्टमार्टम में सामने आएगा। वही पोस्टमार्टम करने के बाद कमलेश शर्मा के शव उनके आवास में भेज दिया गया है।

 

विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र में बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त की

कांग्रेस नेता कमलेश शर्मा की हत्या की खबर मिलने के बाद क्षेत्र के विधायक अंबा प्रसाद उनके आवास पहुंची। परिजनों से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली। इसके बाद अंबा प्रसाद ने कहा की घर में घुसकर हत्या करने की घटना काफी घिनौनी और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि घर में घुसकर खिड़की तोड़कर हत्या की घटना को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को क्षेत्र में बड़े अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापामारी अभियान चलाना चाहिए। विधायक ने कहा कि मैं निजी तौर पर इस घटना से काफी आहत हूं। मैं जल्द ही मुख्यमंत्री जी से मिलकर इस घटना की सीआईडी जांच कराने की मांग करूंगी। क्योंकि सीआईडी ही पूरे मामले को सही तरीके से जांच कर पाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को बताऊंगा कि क्षेत्र में लोगों को डराया और धमकाया जा रहा है। पुलिस ऐसे लोगों को अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजें।

हत्या के बाद क्षेत्र के लोगों में दिख रहा है दहशत का माहौल

कांग्रेसी नेता कमलेश शर्मा की हत्या के बाद क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों का दहशत देखने को मिल रहा है। पुलिस पर से लोगों का विश्वास उठता दिखने लगा है। यहां तक विधायक ने भी सीआईडी जांच की मांग कर रामगढ़ पुलिस कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं क्षेत्र के लोगों में भी पुलिस को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है। क्षेत्र के लोगों ने कहा कि पुलिस सही अपराधियों को पकड़ कर ही जेल भेजे और उन्हें सजा दिलाएं। निर्दोष लोगों को केस में नहीं फंसाया जाए। क्षेत्र में लोगों का कहना है कि पुलिस हमेशा अवैध कारोबार करने वालों के साथ अवैध कमाई को लेकर मशगूल दिख रही है। पुलिस को क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ से कोई मतलब नहीं है।