एक किलो वजन का बम, देसी कट्टा, गोली बरामद
मेदिनीनगर : शहर थाना पुलिस ने तीन युवकों को एक किलो वजन का देसी बम व लोडेड देशी कट्टा के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपित किसी अभिषेक नाम के युवक की हत्या करने के फिराक में थे। यह जानकारी सदर एसडीपीओ के विजय शंकर ने प्रेस वार्ता कर दिया। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा मेला में विधि -व्यवस्था की डयूटी के क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि तीन से चार अपराधी बम व पिस्तौल लेकर मेला मे घूम रहे हैं। ये सभी किसी की हत्या करने के फिराक में है। अपराधियों के पास एक भूरे रंग की स्कूटी भी है। सूचना के आलोक में पुलिस द्वारा बाजार में निगरानी बढाकर स्कूटी की तलाश आरंभ कर दी गई। इस बीच रोटरी स्कूल के पास एक बताए गए रंग की स्कूटी खड़ी देखी गई। पुलिस द्वारा उस पर निगरानी लगा दी गई। करीब आधी रात को एक मोटर साईकिल पर सवार तीन लोग स्कूटी के पास पहुंचे। इस क्रम में पीछे बैठे दो लड़के उतरकर स्कूटी मे चाबी डाल कर स्टार्ट कर ले जाना चाह रहे थे। तभी वहां पहले से मौजूद पुलिस टीम ने संदेह के आधार पर तीनों लड़कों को पकड़ लिया। एसडीपीओ ने बताया कि कुंड मोहल्ला निवासी कासिम अंसारी के पुत्र शाहनवाज अंसारी उर्फ पुटून कुंजड़ा पट्टी नवाटोली निवासी मोहम्मद अख्तर लाइन का पुत्र अफसर आरीफ राइन एवं पहाडी मोहल्ला निवासी मुजफ्फर खान का पुत्र आदिल खान उर्फ वलीद तीनों शहर थाना के निवासी हैं। यह सभी अभिषेक नाम के व्यक्ति की हत्या करने के फिराक में थे। जिसे पुलिस ने समय रहते ही तीनों युवकों को गिरफ्तार कर ली। इन लोगों से अभी पूछताछ विशेष रूप से किया जाएगा। प्रेस वार्ता में शहर थाना प्रभारी अरुण महथा, एसआई सौरभ कुमार ,पीओपी टू प्रभारी रामजीत सिंह, आरक्षी पंकज कुमार पासवान, आरिफ आलम ,सुनील कुमार, सूर्यनाथ सिंह ,रविंद्र दुबे शामिल थे।