कोरोना वैक्सीनेशन के दोनों डोज के बाद संक्रमित का खतरा कम: प्रदीप शर्मा
रामगढ़। शहर के विकास नगर रोड स्थित गणिनाथ धर्मशाला , स्कूल परिसर में शनिवार को विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान में 23 वा , निःशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। इस दौरान शिविर में 18 से ऊपर के लोगों को पहला एवं दूसरा डोज दिया गया। शिविर का शुभारंभ विश्व ब्राह्मण संघ के मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर मंत्रोच्चारण कर किया । उसके उपरांत अतिथियों को इलारानी पाठक व मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा को बुके सम्मानित किये गए। मौके पर प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि टीकाकरण से ही कोरोना को हराया जा सकता है, वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बाद कोरोना का संक्रमण होने का खतरा नहीं के बराबर है। आज जिले में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ी है, लेकिन कोरोना अभी भी कब नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही इस वैश्विक महामारी को व्यापक रूप दे सकती है। इसलिए सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन लेना बेहद जरूरी है।लोगों में उत्साह देखने को मिला, इस अवसर पर मुख्य रूप से कमलनाथ चौधरी ने संचालन किया, जय किशन शर्मा, विजय प्रताप ओझा, मुना बैलथरिया,रामचन्द्र पांडे , महेन्द्र दुबे, अनूज तिवारी,अजय कुमार मिश्र, संदीप शर्मा, अरुण कुमार बनर्जी, मनोज कुमार तिवारी , रवि मिश्रा, रोहित कुमार तिवारी, मुना मिश्रा, गोकुल शर्मा, रोहित शुक्ला, नवीन पांडे, मनोज शर्मा, बबलू पांडे, विकास शर्मा, दयाशंकर उपाध्याय, रामानन्द मिश्रा ,अमित बैलथरिया , हरिहरपाठक, संजय शर्मा, राहुल कुमार तिवारी,कृष्णा उपाध्याय, दिलीप मिश्रा,सूरज शर्मा,अशोक उपाध्याय, अनिल कुमार पांडेय इत्यादि अनेक लोग उपस्थित थे , समाज की महिलाओ ने बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा। सभी का बहुत बहुत आभार। जल्द ही 24 वा vaccination कैम्प गणिनाथ स्कूल,धर्मशाला में ही आगामी 17.10.2021 दिन रविवार को लगेगा।